कुल्लू: जिला कुल्लू के खराहल घाटी के काइस पंचायत की पहाड़ी पर बसे सौर गांव में एक लकड़ी के शेड में आग लग गई. आग लगने से शेड में रखी एक ऑल्टो कार, मारुति वैन, बोलेरो जीप व मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. इसके अलावा शेड में रखा राशन और बिस्तर भी आग की चपेट में आ गए .
जानकारी के अनुसार यह शेड 3 भाइयों का था, जो संयुक्त रूप से इसका प्रयोग करते थे. कुल्लू पुलिस को पीड़ित गंगा ठाकुर ने जानकारी दी. गंगा ठाकुर ने बताया की सोमवार रात के समय वो अपने परिवार के साथ पुराने मकान में भोजन कर रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि उनके लकड़ी के शेड में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. आग काफी फैल चुकी थी और देखते ही देखते आग की लपटों में 4 वाहनों के साथ अन्य सामान जलकर राख हो गया.