कुल्लू:जिला कुल्लू के लोअर ढालपुर में गुरुवार देर रात दत्ता कॉम्पलेक्स में कपड़ों की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखे कपड़े जल गए जिससे लाखों रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है.
लोगों ने आग की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी जिसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंची. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का कुछ सामान जल चुका था.
दमकल विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि दमकल विभाग आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा. दमकल विभाग ने कुछ देर बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि आग की घटना से दो लाख रुपये के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है जबकि दमकल विभाग ने 10 लाख रुपये की संपति को जलने से बचाया है.