हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में कपड़ों की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

लोअर ढालपुर में गुरुवार देर रात दत्ता कॉम्पलेक्स में कपड़ों की दुकान में आग लग गई. लोगों ने आग की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी जिसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंची. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire in shop in kullu
कपड़ों की दुकान में आग

By

Published : Nov 20, 2020, 1:26 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के लोअर ढालपुर में गुरुवार देर रात दत्ता कॉम्पलेक्स में कपड़ों की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखे कपड़े जल गए जिससे लाखों रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है.

लोगों ने आग की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी जिसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंची. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का कुछ सामान जल चुका था.

वीडियो.

दमकल विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि दमकल विभाग आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा. दमकल विभाग ने कुछ देर बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि आग की घटना से दो लाख रुपये के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है जबकि दमकल विभाग ने 10 लाख रुपये की संपति को जलने से बचाया है.

दुकान संजय कुमार निवासी ढालपुर की है. पता चला है कि दत्ता कॉम्पलेक्स में 16 दुकानें हैं जिसमें मोबाइल, ज्वैलर, कपड़े आदि की है. ऐसे में एक दुकान में आग लगने से नुकसान हुआ है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

ये भी पढ़ें:अब समारोह में इकट्ठा नहीं हो पाएंगे 100 से अधिक लोग, आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details