सूचना के मिलने के बाद पुलिस और फायर टीम और पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. लोगों ने हालांकि बड़ा नुकसान होने से बचा लिया, लेकिन जानकारी के अनुसार करीब तीन से चार सालों की अहम फाईलें जलकर राख हो गई हैं. आग के बाद राजस्व विभाग की टीम भी सोमवार को मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया.
आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन कुछ लोग इसे असामाजिक तत्वों की हरकत करार दे रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है. गौर रहे कि खोखण पंचायत करीब दो साल पहले चर्चा में आई थी. पंचायत प्रधान और वार्ड पंचों के बीच पंचायत कार्यों को लेकर टकराव हो गया था. विभाग की शिकायतों के बाद गत वर्ष विभाग ने पंचायत प्रधान को सस्पेंड कर दिया था और उपप्रधान को कार्यकारी शक्तियां प्रदान की थी.