कुल्लू: जिला की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत भलाण-दो के खनयारगी गांव में एक मकान जलकर राख हो गया है. हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.
कुल्लू की सैंज घाटी में भीषण अग्निकांड, तीन मंजिला मकान जलकर राख - कुल्लू में लकड़ी के घर में लगी आग
जिला की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत भलाण-दो के खनयारगी गांव में एक मकान जलकर राख हो गया है. हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के अनुसार खनयारगी गांव में तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई है. लकड़ी का मकान होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि देखते देखते पूरा घर आग की चपेंट में आ गया. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. आग लगने के कारण तीन परिवार अपने घर से बेघर हो गए.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि शैड में बाशिंग मशीन समेत 50 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद बाद प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मौके के लिए रवाना हो गए हैं.