हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू: डुगिलग गांव में गौशाला में लगी आग, घटना में 1 लाख रुपये का नुकसान - अग्निशमन विभाग कुल्लू

कुल्लू की लगघाटी के तहत आने वाले डुगिलग गांव में एक गौशाला में आग लगी है. घटना में पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. दमकल विभाग से पहले स्थानीय लोगोंं द्वारा गौशाला में लगी आग पर काबू पा लिया गया था.

fire caught in cowshed in  kullu
कुल्लू के डुगिलग गांव में गौशाला में लगी आग

By

Published : Apr 1, 2021, 5:05 PM IST

कुल्लू: जिला की लगघाटी के डुगिलग गांव में एक गौशाला में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से गौशाला में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने भी इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप दी है

ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि डुगिलग गांव में गौशाला में आग लगी हुई है. आग लगते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी लोगों के प्रयास से गौशाला में लगी आग पर काबू पाया गया. जिससे साथ लगते घरों को भी आग से बचा लिया गया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा दास ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का वाहन भी मौके की ओर रवाना किया गया था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर इस आग पर काबू पा लिया था.

ये भी पढ़े:युवक ने निगली 8 इंच लंबी लोहे की रॉड, डॉक्टर्स ने एंडोस्कोपी की मदद से निकाला बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details