कुल्लू: जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के जछणी गांव में ढाई मंजिला मकान में आग (fire caught in house) लग गई. आग के कारण 5 कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. आग लगने के चलते करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है और 30 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है.
जानकारी के अनुसार ढाई मंजिला मकान में शनिवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब आग लग गई. जिस समय मकान में आग लगी, परिवार के लोग गहरी नींद में थे. इसके बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लोगों का कहना है कि मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं और आग की लपटें अचानक निकलती दिखाई दी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी.
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तबतक मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई. दमकल कर्मियों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने निचली मंजिल को जलने से बचा लिया. अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह (Fire Department Officer Durga Singh) ने कहा कि डोला सिंह गांव जछणी तहसील भुंतर के मकान में लगी आग पर पर काबू पाया गया है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि 30 लाख की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है.