कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिमाचल में आग लगने के सबसे ज्यादा मामले सामने आते (Fire incident in kullu) हैं. आग लगने से सरकारी वन संपत्ति को नुकसान तो पहुंचता ही है साथ ही लोगों के मकानों में आग लगने से उनका भी काफी नुकसान होता है. ताजा मामले में हिमाचल के जिला कुल्लू से आग लगने की घटना सामने आई है. यहां सोमवार को जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड में एक मकान में आग लग गई.
आग लगने के कारण मकान की दूसरी मंजिल के तीन कमरे जलकर राख हो (Fire Breakout in a house in Nirmand) गए. इससे मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, अग्निशमन विभाग भी सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए पहुंचा और आग पर काबू पाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निरमंड उपमंडल के गांव किंदला के रहने वाले लालचंद के मकान की दूसरी मंजिल में अचानक आग लग गई.
तीन कमरे और सीलिंग जलकर राख: आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन विभाग की टीम को भी सूचित किया. अग्निशमन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू (Fire Breakout in Nirmand) पाया. आग लगने के कारण और मकान की ऊपरी मंजिल के तीन कमरे और सीलिंग जलकर राख हो गए हैं. दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घर के भीतर रखे घरेलू सामान व अन्य चीजों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग:आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रभावित लालचंद को आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ (Fire incident in himachal) है. वहीं, निरमंड पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को नुकसान के आकलन करने के बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जिला प्रशासन की ओर से भी प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें:HIMACHAL: सरकार नाकाम, इंद्र देव मेहरबान, बुझी जंगल की आग