कुल्लूः जिला कुल्लू में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गड़सा घाटी की ग्राम पंचायत ज्येष्ठा के रोगना गांव ms सामने आया है. यहां पर आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है. घटना में करीब 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. इससे दो परिवार बेघर हो गए हैं. हालांकि, घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ है.
घर में रखा सामान जलकर राख
आग लगने से गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा. आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार गड़सा घाटी के रोगना गांव में नरोत्तम राम पुत्र नानकू के मकान में चिंगारी भड़क गई. लकड़ी का मकान होने के कारण आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. आग की लपटें उठती देख ग्रामीण इसे बुझाने के लिए दौड़े.
सड़क न होने के कारण लौटा दमकल विभाग
ग्रामीणों ने मकान में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल के रवाना हुई. गांव तक सड़क नहीं होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी को आधे रास्ते से लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान जल चुका था.
लाखों रुपये का नुकसान
इस दौरान ग्राम पंचायत ज्येष्ठा की प्रधान ठाकरी देवी, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार और पंचायत समिति सदस्य ठाकुर दास भी मौके पर पहुंचे. प्रधान ठाकरी देवी ने कहा कि रोगना गांव में मकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस टीम के अनुसार घटना से करीब पंद्रह लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
उधर, अग्निशमन विभाग के सब फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने कहा कि दमकल विभाग को मकान में आग लगने की सूचना मिली थी. सड़क न होने की वजह से दमकल टीम को आधे रास्ते से लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें:बजट 2021 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का बजट