कुल्लू: जिला मुख्यालय सरवरी में चक्का जाम करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. सोमवार की देर शाम बसों में नहीं बैठाने पर लोगों ने चक्का जाम कर दिया था. करीब तीन घंटे तक करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था.
पुलिस ने चक्का जाम करने वाले स्टूडेंट्स और वहां मौजूद लोगों को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन कोई पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं था. साढ़े पांच बजे से शुरू हुआ चक्का जाम रात करीब आठ बजे खुल पाया. करीब तीन घटें तक चले चक्का जाम के कारण दस किलोमीटर कुल्लू से मनाली की ओर और कुल्लू से भुंतर की ओर लंबा जाम लग गया था. जाम लगने के कारण कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल के विद्यार्थी भी देरी से घर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: जयराम मंत्रिमंडल ने बढ़ाई विधायक निधि, पढ़ें कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले