कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के सैंज में छात्रों के दो गुटों के बीच डंडे व दराट चले. वहीं, पुलिस ने भी दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मारपीट के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है. छात्रों के बीच हुए इस लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वहींं, इससे पहले भी कुछ लड़कियों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. आए दिन इस तरह के मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया में आने पर स्थानीय लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं, पुलिस प्रशासन से भी आग्रह किया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाएं, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. जानकारी के अनुसार सैंज की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में छात्रों की विदाई समारोह का आयोजन हो रहा था. तभी स्कूल (fight in kullu) के साथ बाहर छात्रों की भीड़ इकट्ठा हो गई और दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई. छात्रों की मारपीट हिंसक हो गई और दोनों ही गुटों में डंडों व दराट के साथ मारपीट होनी शुरू हो गई. जिससे कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं.