हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हरियाणा से जलोड़ी दर्रा घूमने आई युवती की तबीयत बिगड़ने से मौत, पुलिस ने परिजनों को किया सूचित - kullu tourist death case

बंजार के जलोड़ी दर्रा में घूमने आई फरीदाबाद की युवती की मौत हो गई. वह अपने छह दोस्तों के साथ जलोड़ी दर्रा घूमने आई थी. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

Woman tourist died in Jalori Pass
पर्यटक मौत जलोड़ी दर्रा

By

Published : Dec 14, 2020, 9:47 AM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार के जलोड़ी दर्रा में घूमने आई फरीदाबाद की युवती की मौत हो गई. वह अपने छह दोस्तों के साथ जलोड़ी दर्रा घूमने आई थी. जानकारी के अनुसार युवती की अचानक तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर पड़ी. स्थानीय लोग युवती को बंजार अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

युवती की मौत

रविवार को दिल्ली से छह लोग जलोड़ी दर्रा घूमने आए थे. वापस लौटते समय आयुषी (21) पुत्री नरेंद्र कुमार, निवासी हाउस नंबर 1791 ए, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 55 बल्लभगढ़, फरीदाबाद हरियाणा की तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से युवती को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की

एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने डेड बॉडी को शव गृह में रख दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है. परिवार के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर इसे परिजनों को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें:जयराम कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

ये भी पढे़ं-तेज रफ्तार का कहर! बिलासपुर में दो गाड़ियों और ट्रक में जोरदार टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details