कुल्लू: उपमंडल बंजार के जलोड़ी दर्रा में घूमने आई फरीदाबाद की युवती की मौत हो गई. वह अपने छह दोस्तों के साथ जलोड़ी दर्रा घूमने आई थी. जानकारी के अनुसार युवती की अचानक तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर पड़ी. स्थानीय लोग युवती को बंजार अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवती की मौत
रविवार को दिल्ली से छह लोग जलोड़ी दर्रा घूमने आए थे. वापस लौटते समय आयुषी (21) पुत्री नरेंद्र कुमार, निवासी हाउस नंबर 1791 ए, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 55 बल्लभगढ़, फरीदाबाद हरियाणा की तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से युवती को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.