हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में लॉकडाउन के बीच भूखे कुत्तों का खौफ, घरों से निकलने से डर रहे लोग - कुल्लू में खाने की समस्या

कर्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान जिला कुल्लू में जहां मजदूरों को प्रशासन खाना बांटा रहा है. वहीं, बेसहारा पशुओं के लिए भी समाज सेवी संस्थाएं आगे आई हैं. लेकिन कुल्लू शहर में सड़कों पर घूम रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं.

Fear of hungry dogs amidst lockdown in Kullu
कुल्लू में लॉकडाउन के बीच भूखे कुत्तों का खौफ

By

Published : Apr 20, 2020, 10:33 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार सहित विभिन्न इलाकों में सड़कों पर घूम रहे कुत्ते अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगे हैं. आवारा कुत्तों का झुंड सड़कों पर सारा दिन जमघट लगा कर बैठा रहता है. ऐसे में अगर कोई छोटा बच्चा या अकेला आदमी सड़क से गुजरे तो पूरा झुंड ही उसकी ओर दौड़ने लगता है. जिससे लोगों के दिलों में अब कुत्तों के प्रति भी डर बैठ गया है.

कर्फ्यू के दौरान जिला कुल्लू में होटल ढाबे बिल्कुल बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में इन कुत्तों के सामने भी खाने की समस्या पेश आ रही है. जिसके चलते यह दिन-ब-दिन अब आक्रामक रूप धारण कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा कुछ जगह पर इन कुत्तों को रोटी देने की कवायद शुरू की गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने भी शहर के लोगों को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों को अकेले सड़कों पर ना भेजें और जब अपने घरों से निकले तो वे इन कुत्तों से थोड़ा सावधान ही रहे. कर्फ्यू के बाद इन कुत्तों के बारे में भी नगर परिषद द्वारा एक रणनीति तैयार की जाएगी. तबतक लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें.

गौर है कि बीते कुछ दिनों से कुल्लू शहर में लोगों का घरों से अकेला निकलना बंद हो गया है. क्योंकि कुत्ते छोटे बच्चों और महिलाओं को देखते ही झुंड बनाकर उनकी ओर दौड़ पड़ते हैं. जिससे लोगों के दिलों में अब डर बैठ गया है.

ये भी पढ़ें:3 मई तक जारी रहेगा लाॅकडाउन, नहीं दी जाएगी कोई ढील: DC कुल्लू

ABOUT THE AUTHOR

...view details