कुल्लू:भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश की महिला प्रमुख ममता शर्मा (farmers union himachal mahila pramukh mamta sharma) ने कहा है कि संघ किसानों के हितों की रक्षा करेगा. किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना उनका पहला कर्तव्य रहेगा. उन्होंने कहा कि आजकल खाद व बीज के दाम बढ़ गए हैं और किसान हताश हैं. वहीं, मार्केट में किसानों को अपनी फसल के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. इन सभी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाएगा.
ममता शर्मा ने कहा कि भारतीय किसान संघ हिमाचल के अध्यक्ष डॉक्टर सोमदेव शर्मा ने उनकी नियुक्ति महिला प्रदेश अध्यक्ष के रूप में की है. जिसके लिए उन्होंने संगठन मंत्री हरी राम, मंत्री उमेश सूद का आभार व्यक्त किया और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश का अधिवेशन 5-6 दिसंबर को हिम रश्मि परिसर विकासनगर शिमला में हुआ. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (HP Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) का सानिध्य रहा. भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य भुवन विक्रम डबराल भी इस अधिवेशन में उपस्थित रहे.