कुल्लू:भारत कृषि प्रधान देश है. कृषि क्षेत्र में आज भी करोड़ों लोगों को रोजगार देने का सामर्थ्य है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार कृषि एवं इससे संबंधित गतिविधियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है. किसान पारम्परिक कृषि से हटकर नकदी फसलों की और आकर्षित हो रहे हैं जिससे उनकी आर्थिकी में बदलाव आ रहा है.
सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं युवा
सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरियां तलाशने के बजाय अगर युवा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर नकदी फसलों की खेती करें तो वे घर में ही अच्छी आय अर्जित सकते हैं. कुल्लू शहर से सटे बदाह गांव की निशा ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है.
लहसुन की खेती परिवार की आजीविका का साधन
निशा देवी के पास ब्यास नदी के दाएं छोर पर लगभग पांच बीघा जमीन है. जमीन के इसी भू-भाग को उसने अपने परिवार की आजीविका का साधन बना लिया है. उसके सात सदस्यों वाले परिवार का भरण-पोषण इसी जमीन से हो रहा है. आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं. वहीं, निशा के पति भी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं. वह दिन-रात खेतों में काम करती है. इससे वह कोरोना महामारी के खतरे से भी दूर हैं.
लहसुन की अच्छी पैदावार
निशा ने कहा कि कुछ साल पहले तक वह केवल गेहूं और मक्की की फसल उगा रही थी. इससे साल भर का राशन तो पूरा हो जाता था, लेकिन अन्य जरूरत की चीजें खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं होते थे. साथ सटे खेतों में लहसुन की अच्छी पैदावार देखकर निशा के मन में भी लहसुन की खेती करने की इच्छा जागृत हुई. पहले साल उसने थोड़ा से लहसुन का बीज खरीदा और जमीन के एक छोटे हिस्से में लगा दिया.