हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में 2 हजार शिक्षकों के पद खाली, शिक्षा व्यवस्था पर फालमा चौहान ने उठाए सवाल

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश महासचिव फालमा चौहान ने कुल्लू दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में 2000 शिक्षकों के पद (Falma Chauhan raised questions on education system) खाली चल रहे हैं. जिससे सरकार के झूठे दावों की पोल खुल रही है. इसके अलावा महंगाई को लेकर भी उन्होंने सरकार पर हमला बोला.

Falma Chauhan raised questions on education system
शिक्षा व्यवस्था पर फालमा चौहान ने उठाए सवाल

By

Published : May 12, 2022, 4:17 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में 150 ऐसे स्कूल हैं, जहां पर अभी तक इस साल किसी भी छात्रों के द्वारा नहीं एडमिशन नहीं ली गई है. वहीं, प्रदेश के स्कूलों में 2000 शिक्षकों के पद (2000 teacher posts vacant in schools) भी खाली चल रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के दावे धरातल पर फेल हो रहे हैं. यह बात कुल्लू पहुंची अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश महासचिव फालमा चौहान ने कही.

फालमा चौहान ने कहा कि आज सरकार व उनके मंत्री हर मंच से प्रदेश में शिक्षा (Falma Chauhan raised questions on education system) के बेहतर ढांचे की बात करते हैं, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है. सरकार के दावे आज हर मंच (Lack of teachers in Himachal schools) पर फेल होते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना चाहिए ना कि मंच से वह झूठे वादे करके लोगों को भ्रमित करें.

शिक्षा व्यवस्था पर फालमा चौहान ने उठाए सवाल

वहीं, महंगाई के मुद्दे पर भी फालमा चौहान ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा. फालमा चौहान का कहना है कि मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा की गई कि एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को 50% किराए में छूट दी जाएगी. वह छूट भी आज तक महिलाओं को नहीं मिल पाई है. सरकार की इस घोषणा से बाजार में बढ़ (Falma Chauhan on inflation) रही महंगाई पर भी कोई असर नहीं होने वाला है और महिलाओं को ही महंगाई का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. सरकार महिलाओं के उत्थान की बातें तो करती है लेकिन ना तो वह गैस सिलेंडर के दामों को कम कर पाई और ना ही खाद्य पदार्थों की कीमतों को कम कर पा रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार के द्वारा जो भी दावे किए जा रहे हैं वह धरातल पर फेल होते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details