कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली जिसे देश विदेश में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक इसके दीदार के लिए आते हैं. पर्यटन नगरी मनाली को पर्यटकों की पंसदीदा जगहों में से एक माना जाता है.
इस साल मनाली में पर्यटक उम्मीद से कम संख्या में पंहुचे हैं. जिसका असर यंहा के पर्यटन कारोबार पर भी साफ देखा जा रहा है. सर्दियों के शुरू होते ही मनाली के मॉल रोड़ से भी पर्यटकों की रौनक गायब हो गई है. और अधिकतर होटल खाली चल रहे हैं.
गर्मीयों का पर्यटन सीजन भी अच्छा नही बितने और दशहरा एवं दिपावली के दिनों में भी पर्यटकों की तादाद में कमीं आने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर मायूसी छा हुई है. मनाली में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि मनाली में इस बार का गर्मीयों का पर्यटन सीजन भी अच्छा नही रहा है और अब दशहरा और दिपावली के त्यौहार के सीजन में भी पर्यटकों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है.
कारोबारियों ने कहा कि मनाली में इस बार पिछले साल की तुलना में उम्मीद से काफी कम संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. कारोबारियों का कहना है कि आने वाले महीनों में होने वाली बर्फबारी से मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- पार्वती परियोजना की टनल में हो रही लीकेज का कारण नहीं ढूंढ सका NHPC, दहशत में लोग