कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में शनिवार से ही ग्रामीण इलाकों में फागली उत्सव की (FAGLI FESTIVAL CELEBRATED IN BANJAR) धूम मची हुई है. फागली उत्सव के चलते ग्रामीण इलाकों में मेलों का माहौल बन गया है और यहां मुखौटे पहनकर ग्रामीण पुरानी परंपरा को निभा रहे हैं. ग्रामीण घास से बनी पोशाकें और लकड़ी में मुखौटों को पहनकर भगवान विष्णु के 10 अवतारों की गाथा का भी बखान कर रहे हैं.
फागली उत्सव में क्षेत्र के विशेष देवताओं से (FAGLI FESTIVAL CELEBRATED IN BANJAR) जुड़े लोगों और कारकूनों बीठ मडियाहली पहन कर परंपरा निभाते हुए अश्लील जुमले सुनाते रहे. कई जगह मुखौटाधारियों हारियानों ने दहकते अंगारों पर कूदकर नृत्य किया गया. लेकिन दहकते अंगारों से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और यह सब देख लोग दंग रह गए. फागली उत्सव के दौरान कई जगहों पर साठ मढ़ियाल्ले यानी मुखौटाधारियों ने देवता के समक्ष रामायण और महाभारत के युद्ध का वर्णन कर नृत्य किया.