कुल्लू: जिला में नगर निकाय चुनावों के लिए प्रशासन की तरफ से ईवीएम की एफएलसी करवाने के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पुलिस की सुरक्षा में सील बंद कर दिया गया है, जिसमें नगर परिषद कुल्लू के लिए 28 ईवीएम और नगर पंचायत भुंतर लिए 15 ईवीएम मशीनें जारी कर दी है. इसके बाद 5, 7, 9 जनवरी को ईवीएम से मतदान के संबध में रिर्हसल होगी. उसके बाद 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.
पुलिस की सुरक्षा में ईवीएम सील बंद
जानाकारी देते हुए रिर्टनिंग ऑफिसर एवं एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि नगर निकाय यूएलबी लोकल बॉडी के चुनाव नगर परिषद कुल्लू और नगर पंचायत भुंतर के चुनाव ईवीएम से माध्यम से होगी, जिसके लिए भारतीय इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड की ओर से राज्य चुनाव आयोग के ने इंजीनियरों की टीम ने एफएससी फस्ट लेवल चैकिंग की है, जिसके बाद प्रशासन के द्वारा उपमंडल अधिकारी नागरिक रिर्टनिंग अधिकारियों को ईवीएम दी गई है. इसके लिए 43 ईवीएम मशीनें जारी की गई है.