कुल्लू: काजा में चल रही नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस (Ice Hockey Championship In Kaza) हॉकी चैंपियनशिप 2022 के तहत मंगलवार को तीन मैच खेले गए. सुबह के मैच के दौरान हल्की बर्फबारी (ITBP team in Ice Hockey Championship) हो रही थी, लेकिन कुछ मिनटों में बर्फबारी थम गई. पहला मैच हिमाचल प्रदेश और आईटीबीपी की टीम के बीच में खेला गया.
मैच के पहले सेक्शन में आईटीबीपी (National Womens Ice Hockey Championship 2022) की टीम के जर्सी नंबर 5 छेरिंग यांगजोम ने गोल दाग कर बढ़त बनाई. छेरिंग को गोल करने में उनकी टीम की सदस्य जर्सी नबंर 14 सुदिका बानो ने मदद की. उन्होंने पक को पास करके छेरिंग यांगजोम तक पहुंचाया और फिर गोल किया.
इसके बाद दूसरे सेक्शन में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सफलता नहीं मिल पाई. अंतिम सेक्शन में हिमाचल प्रदेश की टीम से जर्सी नंबर 12 वंशिका रोपा ने गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया. दर्शक इस गोल के साथ ही खुशी से झूम उठे.