कुल्लू: जनजातीय क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसें आरम्भ की जाएंगी. इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों को इलेक्ट्रिक बसों का मॉडल बनाया जाएगा. यह जानकारी परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने केलांग में स्थानीय बस अड्डा और हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला का निरीक्षण करने के बाद दी है. परिवहन मंत्री ने उदयपुर-चिमरट बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर. बता दें कि इलेक्ट्रिक बसों के आ जाने से सर्दियों में बसें कारगार साबित होंगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा 200 नई बसें खरीदने का प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है. साथ ही 712 परिचालक के पदों को भरने की प्रक्रिया शीध्र आरम्भ की जाएगी.
लाहौल-स्पीति के लिए 5 नई बसें भेजी गयी हैं साथ ही स्थानीय लोगों को छोटे रूटों पर बसें चलाने के लिए शीध्र ही क्षेत्रीय प्रबन्धकों के माध्यम से परमिट प्रदान किए जाएंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला में हिमाचल पथ परिवहन के मूलभूत ढांचे को विकसित किया जाएगा. उन्होंने निगम कार्यशाला के पास कर्मचारियों के आवासीय भवन की मरम्मत के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं.
बता दें कि जनजातीय क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को पर्वतारोहण संस्थान के माध्यम से उच्च गुणवत्ता की स्नोकिट प्रदान की जाएगी जिससे कर्मचारियों को सर्दियों में सेवाएं देने में समस्याओं का सामना न करना पड़े.