हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्पीति में जनवरी और लाहौल में जून को होंगे पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी - लाहौल मंडल चुनाव अधिसूचना जारी

लाहौल मंडल में पंचायत, जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव जून 2021 में होंगे. स्पीति उपमंडल में पंचायत और ब्लॉक समिति के चुनाव राज्य के अन्य जिलों के साथ जनवरी 2021 में ही होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को हिमाचल में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

election commission issued notification for Panchayat elections in Spiti and Lahaul
election commission issued notification for Panchayat elections in Spiti and Lahaul

By

Published : Dec 22, 2020, 10:24 AM IST

लाहौल-स्पीतिः जिला के लाहौल मंडल में पंचायत, जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव जून 2021 में होंगे. स्पीति उपमंडल में पंचायत और ब्लॉक समिति के चुनाव राज्य के अन्य जिलों के साथ जनवरी 2021 में ही होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को हिमाचल में पंचायत, जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

बर्फबारी और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण जिले के लाहौल मंडल की 32 पंचायतों समेत 15 ब्लॉक समितियों और सात जिप वार्डों के चुनाव अब जून में करवाए जाएंगे. स्पीति उपमंडल की 13 पंचायतों और 15 ब्लॉक समितियों के चुनाव प्रदेश के अन्य जिलों के साथ जनवरी 2021 में ही होंगे.

दो बार आचार संहिता लागू होगी

लाहौल में इस बार 28 की बजाय 32 पंचायतों में चुनाव होंगे. पुनर्सीमांकन के बाद लाहौल में सलग्रां, किशोरी, मडग्रां और जूंडा चार नई पंचायतें बनाई हैं. अधिसूचना के मुताबिक लाहौल-स्पीति के स्पीति उपमंडल में पंचायत चुनावों के चलते जनवरी और जून में दो बार आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होगी. गौर रहें की लाहौल-स्पीति जिला परिषद के चुनाव जून में होने हैं. कुल 10 जिप वार्डों में से लाहौल-स्पीति जिप के तीन वार्ड स्पीति उपमंडल में आते हैं.

स्पीति में पंचायत और ब्लॉक समिति के चुनाव जनवरी 2021 में होने जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत, ब्लॉक समिति और जिप चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

स्पीति उपमंडल में आचार संहिता लागू

स्पीति में ब्लॉक समिति में पंचायत के चुनाव जनवरी में ही होंगे, जबकि लाहौल में पंचायत, जिप और ब्लॉक समिति के चुनाव जून 2021 में करवाए जाएंगे. अधिसूचना के साथ ही जिला स्पीति उपमंडल में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी तत्काल लागू हो गई है.

10 जनवरी को मतदान का एलान

बता दें कि हिमाचल में पंचायत राज चुनाव का बिगुल बज चुका हैं. राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. 22 जनवरी को अपना कार्यकाल पूरा कर रहीं पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव तीन चरणों में होंगे. 17, 19 और 21 जनवरी 2021 को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक मतदान होगा. 50 शहरी निकायों के लिए आयोग पहले ही 10 जनवरी को मतदान का एलान कर चुका है.

ये भी पढ़ेंःपंचायती राज चुनावों के लिए 23 दिसंबर तक दर्ज कराए जा सकेंगे नामः DC मंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details