कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ढालपुर मैदान का जायजा लिया और 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा, एसपी कुल्लू गौरव सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जिसके चलते जिला प्रशासन इन दिनों तैयारियों में जुटा हुआ है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने पुलिस, होमगार्ड और आईटीबीपी के जवानों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले मार्च पास्ट की फुल ड्रेस रिहर्सल का भी निरीक्षण किया.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के चलते परेड के समय सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि इस बार परेड में बहुत अधिक टुकड़ियां शामिल नहीं की गई हैं. उन्होंने रिहर्सल के दौरान जवानों की सामाजिक दूरी और मास्क के उपयोग पर संतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि हमें समाज को भी सामाजिक दूरी और फेस कवर का संदेश देना है.