हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सैलानियों की पहली पसंद बना मनाली, सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: गोविंद ठाकुर - problems during snowfall in himachal

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में स्थानीय प्रशासन व पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान चर्चा की गई कि (Govind Thakur meeting in Manali) विपरीत मौसम के दौरान भी किस तरह अटल टनल साउथ पोर्टल और गुलाबा तक पर्यटन गतिविधियों को सुचारु रखा जा सके. शिक्षा मंत्री ने पर्यटन गतिविधियों को सुचारू रखने के (Tourism Activities in Himachal) उद्देश्य से एसडीएम को उप-समितियां गठित करने के भी आदेश दिए.

Govind Thakur on tourism activities
मनाली में पर्यटन गतिविधियां

By

Published : Dec 18, 2021, 4:38 PM IST

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली पर्यटन की दृष्टि से देशी व विदेशी सैलानियों का पसंदीदा गंतव्य है. सैलानियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिये जहां प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है वहीं, स्थानीय लोगों के सहयोग व भागीदारी की भी आवश्यकता है. शिक्षा मंत्री मनाली में स्थानीय प्रशासन व पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता (Govind Thakur meeting in Manali) करते हुए बोल रहे थे.

बैठक के दौरान विचार विमर्श किया गया कि अटल टनल साउथ पोर्टल और गुलाबा तक पर्यटन गतिविधियों को विपरीत मौसम के दौरान भी कैसे जारी रखा जाए. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि पर्यटन सीजन में (Govind Thakur on tourism activities) स्थानीय लोगों के साथ-साथ होटल, टैक्सी और साहसिक खेल जैसी गतिविधियों से जुड़ी एसोसिएशनों के हितों का ख्याल रखना सर्वोपरी है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बर्फबारी के चलते सैलानियों की आमद में बड़ा इजाफा हुआ है (Tourists visiting Manali) और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं होना स्वाभाविक है. ऐसे में (problems during snowfall in himachal) उन्होंने इस संबंध में पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त बल की तैनाती करने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी यातायात नियमों का सही से पालन करना सुनिश्चित बनाए तो जाम की स्थिति से बचा जा सकता है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक पर्यटक मनाली (Tourists visiting Manali) आएंगे. ऐसे में सभी एसोसिएशनों और स्थानीय लोगों को सैलानियों के स्वागत के लिये तैयार रहना है. उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठंड के चलते गुलाबा और अटल टनल के मुख्य मार्ग पर कोहरा जम जाता है. जिसके कारण वाहन दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में सभी को सावधानी बरतना जरुरी है. बैठक के दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन और एसोसिएशनों से अटल टनल व दूसरी ओर गुलाबा तक पर्यटकों की आवााजाही को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की.

उन्होंने कहा कि अत्यधिक बर्फबारी के दौरान इन स्थानों तक वाहनों को ले जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती. मौसम की परिस्थिति को देखते हुए ही सैलानियों को आगे जाने दिया जाएगा. उन्होंने इस संबंध में एसडीएम और पुलिस को सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ तालमेल रखते हुए सड़कों की स्थिति का आंकलन करने के बाद ही निर्णय लेने के निर्देश दिए. इस संबंध में स्थानीय लोगों व एसोसिएशनों के सुझाव भी आमंत्रित किये गए हैं.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इस बात का विशेष ध्यान (Facilities for tourists in Himachal) रखा जाएगा. शिक्षा मंत्री ने अटल टनल व गुलाबा तक पर्यटन गतिविधियों को सुचारू रखने के उद्देश्य से एसडीएम को उप-समितियां गठित करने के भी (tourism activities in Manali) आदेश दिए. उन्होंने कहा कि इन समितियों में होटल, टैक्सी, स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग व अन्य साहसिक गतिविधियों से जुड़े संघों के पदाधिकारियों को शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि जल्द ही उप-समितियों की बैठक आयोजित करके विभिन्न पर्यटन गंतव्यों में गतिविधियों को जारी रखने के (Tourism Activities in Himachal) संबंध में निर्णय लिये जाएं.

ये भी पढ़ें:Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur: भोरंज से सांसद खेल महाकुंभ-2 का महिला कबड्डी मैच के साथ आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details