कुल्लू:सूबे के शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचकर यहां भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल जाना. यहां पर हाल ही में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है. इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौजूद रहे. अस्पताल पहुंचने पर मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और विधायक सुरेंद को डॉक्टरों ने पीपीई किट उपलब्ध करवाई. इसके बाद कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों का मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हाल जाना.
कोविड केयर सेंटर में दी जा रही सुविधा की ली जानकारी
कोविड केयर सेंटर में डॉ. कल्याण, डॉ. डोगरा व डॉ. हीरा लाल बोद्ध पहले से ही मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. डॉक्टरों ने मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी. डॉक्टरों ने मंत्री गोविंद सिंह को कोविड केयर सेंटर के वार्डों में व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी प्रदान की. इस दौरान गोविंद सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों से बातचीत भी की और उनका हाल चाल जाना.
कोरोना संक्रमित मरीजों से मंत्री ने की बातचीत
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कोरोना मरीजों से अस्पताल में उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं, भोजन व उपचार की जानकारी प्राप्त की. मरीजों ने मंत्री को अवगत करवाया कि अस्पताल में कोरोना उपचार के लिए बहुत बढ़िया वातावरण मौजूद है. प्रत्येक बिस्तर के साथ ऑक्सीजन सप्लाई, स्टीमर, वार्मर तथा अच्छे शौचालयों की सुविधा उपलब्ध है. सभी वार्ड सीसीटीवी की निगरानी में है. खाना काफी अच्छा और प्रोटीनयुक्त है. मरीजों को अपने परिजनों से बात करने की सुविधा प्रदान की गई है. चिकित्सक मरीजों की अच्छे से देखभाल कर रहे हैं जिससे उनका हौसला बढ़ता है.
ईमानदारी से नियमों का पालन करने की अपील
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सार्वजनिक समारोह में भीड़ के कारण कोरोना के मामले काफी बढ़ गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक समारोह में जैसे की 50 लोगों की संख्या को सीमित किया है. कोरोना के मामले प्रदेशभर में कम होते गए. जिला में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि लोग यदि ईमानदारी के साथ नियमों की पालना करें तो कोरोना को पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सकता है.
कोरोना काल मीडिया की सकारात्मक भूमिका की सराहना
गोविंद सिंह ठाकुर ने लोगों से मास्क का अच्छे से और हर समय उपयोग करने को कहा है. सामाजिक दूरी और बार-बार हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग सहयोग करें तो जिला कोरोना मुक्त बन सकता है. उन्होंने कोविड संकट के दौरान मीडिया की सकारात्मक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया ने लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन किया है.