कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू पुलिस के साइबर सेल के नए भवन का उद्घाटन किया है. तभी उन्होंने कहा कि कुल्लू पुलिस का साइबर सेल बहुत बेहतर काम कर रहा है और नया भवन बनने से साइबर सेल को अपना काम और बेहतर तरीके से करने में आसानी होगी.
2019 से लेकर अब तक 40 से ज्यादा शातिर गिरफ्तार
कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की साइबर सेल ने जुलाई 2019 से लेकर अब तक कई साइबर फ्रॉड के अपराधों में उत्कृष्ट जांच करके 40 से ज्यादा शतिरों को विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि को रिकवर करके शिकायतकर्ताओं को वापस करवाया गया है. उन्होंने बताया कि जिला में हुए अति संवेदनशील मर्डर, किडनैपिंग, चोरी, धोखाधड़ी आदि के मामलों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
हेरोइन तस्करी के मामलों में 22 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को किया गिरफ्तार
सेल ने हेरोइन तस्करी के मामलों में 22 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक अफ्रीकन से 6 किलो से ज्यादा हेरोइन भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि साइबर सेल के पर्यवेक्षण में ऑनलाइन फ्रॉड के केसों की जांच के लिए साल 2019 और 2020 में दो एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बनाई गई है. जिन्होंने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों में 21 साइबर अपराध के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले कई सारे आर्टिकल्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्मार्टफोन्स, लेपटॉप्स, हार्ड ड्राइव्स, पेन ड्राइव्स, फेक आईडी कार्ड्स, फेक बैंक अकाउंट पासबुक्स व चेक बुक्स रिकवर की है.
ये भी पढ़ें:गुड़िया के गुनहगार का फैसला आज, शिमला की विशेष अदालत में अंतिम निर्णय के लिए लगा केस