कुल्लूः प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है. विशेषकर कोरोना महामारी के चलते लोगों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में कही.
इसी के चलते उन्होंने जिला में पर्यटन व्यवसाय व इससे जुड़ी गतिविधियों को सुचारू रखने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों व पर्यटन कारोबार से जुड़े समस्त हितधारकों, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, रीवर राफ्टिंग, पैरा ग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्यों के साथ एक बैठक की.
इस दौरान गोविंद ठाकुर ने कहा कि पर्यटन सीजन लगभग आरंभ होने वाला है. हमें जिला में आने वाले सैलानियों के स्वागत के लिए और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा. हालांकि, मनाली होटल एसोसिएशन ने कोरोना को फैलने से रोकने संबंधी सभी उपाय पहले ही कर लिए हैं.
कारोबारी कोरोना के प्रोटोकोल का पालन करते हुए सैलानियों का करे स्वागत
उन्होंने कहा कि वह जिला के पर्यटन को पिछले साल की तरह प्रभावित नहीं होने देना चाहते. इसके लिए जरूरी है कि सभी कारोबारी कोरोना के प्रोटोकोल का पालन करते हुए सैलानियों के लिए एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाएं. सोलंगनाला और अटल-टनल की तरफ कुछ स्थानों पर मोबाइल शौचालयों की स्थापना करने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए.
कोरोना के प्रति लोगों करें जागरूक
इसके अलावा गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना के खिलाफ प्रदेश सरकार मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि पहले की तरह जनता सहयोग करेगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के प्रोटोकोल के बारे में जागरूक करने व लोगों को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न एसोसिएशनों के साथ अलग-अलग स्थानों पर बैठकों का आयोजन किया जाए. उन्होंने कहा कि जिला में कोविड मरीजों से भी चिकित्सक समय-समय पर बातचीत करते रहें, ताकि उनका मनोबल बढ़ें और वे जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें.