हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रायसन स्कूल के 28 बच्चों के बीच स्मार्टफोन का वितरण, घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे पढ़ाई - जरूरतमंद छात्रों को बीच मोबाइल फोन का वितरण

गरीबी से जूझ रहे कई ऐसे छात्र भी हैं, जो स्मार्टफोन ना होने के चलते ऑनलाइन शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के कई संस्थाओं ने भी गरीब छात्रों की मदद की और उन्हें शिक्षा हासिल करने के लिए मोबाइल भी प्रदान किए. इसी कड़ी में बुधवार को जिला कुल्लू के रायसन स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी 28 गरीब बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा हासिल करने के लिए मोबाइल फोन प्रदान किए गए.

जरूरतमंद बच्चों के बीच मोबाइल फोन का वितरण
जरूरतमंद बच्चों के बीच मोबाइल फोन का वितरण

By

Published : Jul 21, 2021, 2:10 PM IST

कुल्लू: कोरोना संकट के चलते अभी तक स्कूल नहीं खुल पाए हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का जरिया ऑनलाइन माध्यम ही बना हुआ है. स्मार्ट फोन की मदद से छात्र अपनी शिक्षा को पूरी कर रहे हैं. गरीबी से जूझ रहे कई ऐसे छात्र भी हैं, जो स्मार्ट फोन ना होने के चलते ऑनलाइन शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे हैं.

ऐसे में हिमाचल प्रदेश के कई संस्थाओं ने भी गरीब छात्रों की मदद की और उन्हें शिक्षा हासिल करने के लिए मोबाइल भी प्रदान किए. इसी कड़ी में बुधवार को जिला कुल्लू के रायसन स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी 28 गरीब बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा हासिल करने के लिए मोबाइल फोन प्रदान किए गए. स्थानीय समाजसेवीयों की मदद के चलते यह संभव हो पाया है.

वीडियो

मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने जहां समाजसेवी लोगों का आभार व्यक्त किया, वहीं छात्र-छात्राओं का हौसला भी बढ़ाया. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की जा रही है.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में छात्रों की मदद करने के लिए आम जनता ने भी काफी सहयोग दिया है. अब रायसन स्कूल में भी 28 बच्चों को मोबाइल फोन दिया गया है, ताकि वे कोरोना संकट के बीच भी अपनी शिक्षा को जारी रख सके.

ये भी पढ़ें: शिमला में ईद उल-अजहा की धूम, नमाज अदा कर मांगी कोरोना से मुक्ति की दुआ

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details