हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने किया मतदान, दिया ये संदेश - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी मनाली विधानसभा के तहत आने वाले अपने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के विकास में वोट का अहम स्थान है. ऐसे में देश व राष्ट्र की तरक्की के लिए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले और अपने अपने वोट का प्रयोग जरूर करें. इसी कड़ी में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि उपचुनाव में सुबह के समय वोट प्रतिशत कम है, लेकिन गांवों में लोग सुबह ही वोट करने के लिए निकल रहे हैं. वहीं, मलाणा में आगजनी के बाद भी लोगों में वोट करने का जज्बा है.

Education Minister Govind Singh Thakur and former MP Maheshwar Singh cast their vote
फोटो.

By

Published : Oct 30, 2021, 1:23 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा और 3 विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में हालांकि सुबह के समय लोग मतदान करने के लिए कम घरों से निकल रहे हैं, लेकिन तमाम राजनीतिक दलों के नेता अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने भी मतदान किया और लोगों से भी मतदान करने की अपील की.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी मनाली विधानसभा के तहत आने वाले अपने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के विकास में वोट का अहम स्थान है. ऐसे में देश व राष्ट्र की तरक्की के लिए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले और अपने अपने वोट का प्रयोग जरूर करें.

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा पंचायत की बात करें तो बीते दिनों हुई आगजनी से यहां करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था और 150 लोग इससे प्रभावित हुए थे, लेकिन शनिवार को आगजनी की घटना को भुलाकर लोग मतदान करने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकले. मलाना पंचायत में 900 मतदाता है और 150 से अधिक मतदाताओं ने दोपहर तक मतदान किया.

वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि उपचुनाव में सुबह के समय वोट प्रतिशत कम है, लेकिन गांवों में लोग सुबह ही वोट करने के लिए निकल रहे हैं. वहीं, मलाणा में आगजनी के बाद भी लोगों में वोट करने का जज्बा है. दोपहर तक 150 लोग वोट डाल चुके हैं, जबकि वहां पर 900 मतदाता है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में मतदान के लिए लोग काफी मात्रा में निकल कर सामने आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं-CM जयराम ठाकुर ने अपने परिवार समेत किया मतदान, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details