कुल्लू/मनाली:हिमाचल प्रदेश के लाहौत स्पीती और मनाली में मंगलवार सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार हताहत की कोई खबर नहीं है. वहीं, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए.
लाहौल स्पीति और मनाली के अलावा कुल्लू और मंडी में भी झटके महसूस किए गए. अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले दो दिन में तीसरी बार भूकंप आया है. इससे पहले सोमवार को शिमला और उससे पहले चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जानकारी के मुताबिक इस बार मनाली में ही भूकंप का सेंटर था और से जमीन के 10 किमी नीचे था.