हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई तीव्रता

कुल्लू में भूकंप के झटके लगे हैं. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई पर था. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश पांचवें सेंसिटिव जोन में है. यहां हर समय भूकंप का खतरा बना रहता है.

earthquake in kullu
earthquake in kullu

By

Published : Aug 27, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 10:59 AM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं. जिला कुल्लू में सुबह 5 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई है. हालांकि भूकंप से किसी नुकसान की खबर नहीं है.

भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई पर था. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश पांचवें सेंसिटिव जोन में है. यहां हर समय भूकंप का खतरा बना रहता है.

हिमाचल पहले भी भूकंप की भयावह त्रासदी झेल चुका है. हिमाचल में सबसे बड़ा भूकंप 4 अप्रैल 1905 को कांगड़ा में आया था. उसकी तीव्रता 7.8 थी और उस त्रासदी में 20 हजार लोगों ने जान गंवाई. अगले ही साल यानी 1906 में 28 फरवरी को कुल्लू में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. जब भी हिमाचल में भूकंप आते हैं तो लोगों के दिमाग में 1905 का भूकंप और उससे हुई तबाही तैर जाती है. इसी तरह 1975 में किन्नौर में भी तबाही मची थी.

ये भी पढ़ें: कालीबाड़ी मंदिर में लगे हैं अद्भुत चित्र, खरीदने के लिए जर्मन स्कॉलर ने की थी ब्लैंक चेक की पेशकश

Last Updated : Aug 27, 2021, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details