हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Drugs smugglers arrested in Kullu: कुल्लू में नशे की खेप बरामद, चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार - Himachal Police campaign against drug

जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है और आए दिन चरस व हेरोइन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसी के तहत कुल्लू पुलिस टीम ने जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाने के तहत आने वाले मेहा में 2 किलो 970 ग्राम चरस (Kullu police recovered charas ) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Charas smuggler arrested in Patlikuhal
पतलीकूहल थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 23, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 9:49 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लगातार नशे का काला कारोबार बढ़ता जा रहा है. वहीं, हिमाचल पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान (Himachal Police campaign against drug) चला रही है. अभियान के तहत कुल्लू पुलिस की टीम ने जिला पतलीकूहल थाने के तहत आने वाले मेहा में 2 किलो 970 ग्राम चरस (Kullu police recovered charas) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार (Drugs smugglers arrested in Kullu) किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

कुल्लू पुलिस टीम लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है और बीते दिन भी 10 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकूहल में पुलिस की टीम मेहा सड़क पर गश्त पर थी. उसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस की टीम देखकर अजीब हरकतें करने लगा और अपना बैग सड़क के नीचे फेंक दिया. पुलिस को व्यक्ति की हरकतों पर शक हुआ. पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें 2 किलो 970 ग्राम चरस पाई गई. पुलिस ने तुरंत आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि चरस के साथ पकड़े (Drugs smugglers arrested in Kullu) गए आरोपी की पहचान हीरा सिंह निवासी मेहा जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी से यह पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह यह चरस कहां से खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा (Drugs smugglers arrested in Patlikuhal) रहा था. कुल्लू पुलिस की टीम लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है और जिला के विभिन्न स्थानों पर नशे से जुड़े लोगों पर भी कड़ी नजर रखे हुए है. वहीं, उन्होंने जिला कुल्लू के लोगों से भी आग्रह किया कि अगर उनके आसपास भी कोई ऐसी अवैध गतिविधियां होती हैं, तो वे इस बारे में कुल्लू पुलिस को अवश्य सूचित करें.

ये भी पढ़ें:ABVP Protest in hamirpur: एबीवीपी ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ तकनीकी विश्वविद्यालय के गेट पर जड़ा ताला

Last Updated : Dec 24, 2021, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details