कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जल शक्ति विभाग के कार्यालय में पानी की समस्या को लेकर खराहल घाटी के किंजा व पोशू शाड के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमडल अधिकारियों से मिला. ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया कि जब से पुईद पंचायत में बने पानी के मुख्य टैंक से गांव चंझड़ के टैंक के लिए पानी की सप्लाई दी गई है, उसी दिन से दोनों गांव के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पेयजल समस्या को लेकर खराहल घाटी के ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से की मुलाकात, की ये मांग
जिला कुल्लू में तापमान में तेजी आने के चलते अब लोगों को पेयजल समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है. जिले में बीते कुछ दिनों से तापमान में तेजी (Drinking water supply problem in Kullu) आई है और इसका पेयजल स्रोतों पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में जिला कुल्लू में लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ सकता है.
पुईद पंचायत के प्रधान सर चंद का कहना है कि (Drinking water supply problem in Kullu) चंझड़ गांव के लिए पानी की सप्लाई सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक लगातार चलती रहती है. इससे पुईद पंचायत के पानी का मुख्य टैंक जल्दी खाली हो जाता है. वहीं, उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से भी मांग रखी कि इसके लिए पानी को छोड़ने का समय भी निर्धारित किया जाए ताकि किंजा व पोशू शाड के ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें :SHIMLA: लालपानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की गंदगी से लोग परेशान, फैल सकती है ये बीमारी