कुल्लू: बंजार उपमंडल के लारजी पंचायत के पहले ही ट्रायल में हांफ गयी लारजी धामण पेयजल योजना. विभाग ने लारजी पंचायत के धामण लारजी आदि गांव की प्यास बुझाने के लिए करीब 44 लाख रुपये की योजना तैयार की थी. विभाग ने नियम कायदे कानून को दरकिनार करके ठेकेदार को मालामाल करने का मसौदा तैयार किया है.
बता दें कि विभाग की नाकामी के चलते पानी का स्टोर टैंक कई जगह से लीक हो रहा है. इस कारण पीने का पानी पेयजल लाइन में नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से मांग की है कि धामण लारजी पेयजल योजना में कोताही बरतने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं पर उच्च स्तरीय जांच की मांग भी रखी है.
ये भी पढ़ें: कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला, सोमवार को हुए थे लापता