हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पहले ही ट्रायल में हांफ गई लारजी धामण पेयजल योजना, ठेकेदार हुए मालामाल - बंजार

बंजार उपमंडल के लारजी पंचायत पहले ही ट्रायल में हांफ गयी लारजी धामण पेयजल योजना. पेयजल योजना के मुख्य स्टोर टैंक में 95 फीसदी पानी लीक हो रहा है.

लारजी धामण पेयजल योजना

By

Published : Jul 31, 2019, 11:08 AM IST

कुल्लू: बंजार उपमंडल के लारजी पंचायत के पहले ही ट्रायल में हांफ गयी लारजी धामण पेयजल योजना. विभाग ने लारजी पंचायत के धामण लारजी आदि गांव की प्यास बुझाने के लिए करीब 44 लाख रुपये की योजना तैयार की थी. विभाग ने नियम कायदे कानून को दरकिनार करके ठेकेदार को मालामाल करने का मसौदा तैयार किया है.

वीडियो

बता दें कि विभाग की नाकामी के चलते पानी का स्टोर टैंक कई जगह से लीक हो रहा है. इस कारण पीने का पानी पेयजल लाइन में नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से मांग की है कि धामण लारजी पेयजल योजना में कोताही बरतने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं पर उच्च स्तरीय जांच की मांग भी रखी है.

ये भी पढ़ें: कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला, सोमवार को हुए थे लापता

दरअसल पेयजल योजना धामण लारजी में करीब 44 लाख रुपये खर्च होने के बावजूद भी सैकड़ों ग्रामीण प्यासे हैं. विभाग की लापरवाही के चलते इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं बल्कि योजना में काम करने वाले ठेकेदार मालामाल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं सांसद सुरेश कश्यप के गृह क्षेत्र का हाल, सराहां बस स्टैंड में कीचड़ से भरे गड्ढे करते हैं स्वागत

लोगों का आरोप है कि ठेकेदारों ने निर्माण कार्य में कोताही बरती है जिस कारण पेयजल योजना के मुख्य स्टोर टैंक में 95 फीसदी पानी लीक हो रहा है. बंजार कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डोला सिंह महंत ने विभाग से मांग की है कि उक्त पेयजल योजना की उच्च स्तरीय जांच की जाए.

आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवेश भारद्वाज ने कहा है कि मामला अभी ध्यान में आया है. निर्माण कार्य में अगर कोताही बरती गई है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details