कुल्लूः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जिला कुल्लू में भी लोगों ने घरों में दीये और मोमबत्तियां जलाई. रविवार रात 9 बजते ही जिला में लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दी और उसके बाद सभी घर दीए मोमबत्ती व मोबाइल की फ्लैश लाइट से जगमगाने लगे. वहीं इस दौरान कुछ जगहों पर लोगों ने कोरोना वायरस को हराने के लिए जमकर आतिशबाजी भी छोड़ी.
PM मोदी की अपील पर कुल्लू में जले दीये और मोमबत्तियां - कुल्लू में जले दीये और मोमबत्तियां
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जिला कुल्लू में लोगों ने घरों में दीये और मोमबत्तियां जलाई. रविवार रात 9 बजते ही जिला में लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दी और उसके बाद सभी घर दीए मोमबत्ती व मोबाइल की फ्लैश लाइट से जगमगाने लगे
मोदी की अपील पर कुल्लू में जले दीये और मोमबत्तियां
जिला कुल्लू के मुख्यालय में भी जगमग करता हुआ नजारा लोगों को देखने को मिला. इस दौरान दिये व मोमबत्तियां जलाकर लोगों ने भगवान से यह प्रार्थना भी की कि इस वैश्विक बीमारी कोरोना का संक्रमण जल्द से जल्द खत्म हो जाए. वहीं, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी अपनी धर्मपत्नी के संग अपने निवास स्थान पर दिये जलाये और विश्व शांति की प्रार्थना की.
Last Updated : Apr 6, 2020, 9:30 AM IST