कुल्लू: हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया (HIMACHAL DAY PROGRAM IN KULLU) है. इसी के तहत जिला कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने (Govind Singh Thakur In Kullu) की. इय अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण कर लोगों को संबोधित किया और सभी को सभी प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी.
शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के धरातल पर ईमानदारी के साथ कार्यान्वयन से प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली आई (HIMACHAL DIWAS 2022) है. प्रदेश के विकास में यहां के मेहनती और ईमानदार लोगों का भी योगदान है. उन्होंने पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी और एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी भी ली.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि (Govind Singh Thakur On Himachal Diwas) वर्तमान प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार की अधिकांश नीतियों को राज्य में कार्यान्वित करके और प्रदेश सरकार की 90 नई योजनाओं को व्यवहारिक रूप से जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करके राज्य के लोगों का जीवन बेहतर बनाने की कोशिश की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि गठन के समय हिमाचल प्रदेश में कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और संसाधनों की कमी के कारण प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाना एक बड़ी चुनौती थी.
पेयजल, बिजली, सड़क और शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थानों जैसी मूलभूत सुविधाएं नाम मात्र थीं, लेकिन प्रदेश के मेहनती और ईमानदार लोगों ने इन चुनौतियों का सामना करते हुए हिमाचल को एक खुशहाल राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आज यह प्रदेश केवल पहाड़ी राज्यों ही नहीं बल्कि देश के अन्य बड़े राज्यों के लिए भी विकास का मॉडल बना है. प्रति व्यक्ति आय, सकल घरेलू उत्पाद, पावर सरप्लस राज्य का दर्जा, पर्यटन विकास, बागवानी और कृषि उत्पादन में व्यापक वृद्धि, साक्षरता दर में देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त करना, गांव-गांव तक सड़क और घर-घर तक पानी और बिजली की सुविधा जैसे अनेक मानक हैं जो राज्य की प्रगति को दर्शाते हैं.