हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन, ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर थिरके कलाकार - बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी

विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए. आज लोग विदेशी संस्कृति की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, परंतु हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए.

district level cultural competition organized in kullu
कुल्लू में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jan 25, 2020, 9:56 AM IST

कुल्लू: ढालपुर स्थित देवसदन में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. मुख्या अतिथि को जिला युवा समन्वयक सोनिका चन्द्रा ने कुल्वी टोपी व स्मृतिचिन्ह भेंट किया.

इस मौके पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए. आज लोग विदेशी संस्कृति की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, परंतु हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र चाहे खेल-कूद हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम उसको बढ़ावा देने और युवाओं के विकास के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं.

प्रतियोगिता में कुल्लू खण्ड के विभिन्न महिला मंडल और युवा मंडल के सदस्यों ने हिस्सा लिया. नाटी में 10 टीम, विभिन्न समूह गान, अक्ल गान और डांस प्रतियोगिता में कलाकारों ने अपना हुनर दिखाया. वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने अपने डांस से सबको मन मोह लिया. कार्यक्रम के अन्त में डॉक्टर सूरत राम ठाकुर, पूर्वा शर्मा और जिला युवा समन्वयक सोनिका चन्द्रा द्वारा विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.

ये रहे विजेता

नाटी में स्मृति युवक मंडल शिरढ विजेता और अनुसंघी एरिया लेवल समीति उपविजेता रहे. लोक गीत में सुरेन्द्र प्रथम, दूसरे स्थान पर ओम प्रकाश, एकल नृत्य में रिशिता कौडंल प्रथम व दूसरे स्थान पर आदि, समूहगान में वीर नाथ युवक मंडल प्रथम और सेवा भारती दूसरे स्थान पर रहे. कार्यक्रम में बतौर निर्णायक डॉक्टर सूरत राम, रेणुका और शाम कुल्लवी ने भूमिका निभाई.

वीडियो

ये भी पढ़ें: 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस : हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details