हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन, 100 खिलाड़ियों ने लिया भाग

ढालपुर में आयोजित करवाई गई जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता (District Level Cross Country Competition) में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें विजेता रहने वाले प्रतिभागी आगामी 14 नवंबर को आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ही आयोजित की जाएगी.

District level cross country competition
Dhalpur ground

By

Published : Nov 8, 2021, 4:11 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर खेल मैदान (Dhalpur Sports Ground)में सोमवार को जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता (District Level Cross Country Competition) का आयोजन किया गया. कुल्लू जिला एथलेटिक एसोसिएशन (Kullu District Athletic Association) की ओर से आयोजित की गई इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में जिलाभर के अंडर-18, अंडर-20 और सीनियर वर्ग के महिला व पुरुष एथलीट ने भाग लिया.

कुल्लू जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव भारद्वाज ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिलाभर के 100 एथलीट ने भाग लिया जिसमें हर वर्ग के 18 एथलीट का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (state level competition) के लिए चयन हुआ है जो अब 14 नवंबर को कुल्लू में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

बता दें कि जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में ​ब्वायज सीनियर वर्ग (Boys Senior Category) में 10 किलोमीटर की प्रतियोगिता में रविंद्र कुमार प्रथम, अक्षय द्वितीय व सुनील ने तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि लड़कियों में मेनका प्रथम, अंकिता ने दूसरा व नीलम तीसरे स्थान पर रहीं. इसी तरह अंडर-19 वर्ग बॉयज में विशाल प्रथम, कनिश द्वितीय व चांद किशोर तृतीय स्थान पर रहे. गर्ल प्रतियोगिता में संगीता प्रथम, रीता द्वितीय व संगीता ने तीसरा स्थान हासिल किया. अंडर-20 वर्ग बॉयज प्रतियोगिता में पंकज प्रथम, विनोद ने दूसरा व अनुज ने तीसरा स्थान और गर्ल प्रतियोगिता में सीमा प्रथम, कविता द्वितीय व दीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं.

ये भी पढ़ें :ऐतिहासिक गांव मलाणा को फिर से स्थापित करे सरकार: धनीराम चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details