किन्नौर: जिला किन्नौर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शुक्रवार (Kinnaur Congress protest) को रिकांगपिओ में डीसी किन्नौर के खिलाफ नारेबाजी की है और डीसी कार्यालय का घेराव कर डीसी किन्नौर के मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं. इस रैली मे पुलिस के आंखों के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी किन्नौर का पुतला भी फूंका है, लेकिन पुलिस पुतला फूंकते हुए बीच बचाव करते नजर नहीं आई.
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला (protest against DC Kinnaur) अध्यक्ष उमेश नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिले के अंदर डीसी किन्नौर भाजपा के नेताओं के इशारों पर काम कर रहे हैं. डीसी किन्नौर अपने पद की गरिमा को भूलकर जिला में भाजपा के नेताओं को कार्यक्रमों में मुख्यतिथि के रूप में भेजने का काम करते हैं और भाजपा नेताओं के कहने पर ग्रामीण क्षेत्रों में पैसे बांटने का काम करते हैं, जबकि डीसी का काम जिले के विकास कार्यों व समस्याओं को सुलझाना है, लेकिन डीसी किन्नौर आज भाजपा के नेताओं के इशारों पर काम कर रहे हैं और संविधान का गला घोंटने का काम कर रहे हैं.