कुल्लू:नगर परिषद कुल्लू के तहत क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान 45 रेहड़ी-फड़ी धारकों को हटाया गया है. वहीं,15 क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के पास व 30 लोअर ढालपुर सरवरी पुल के पास से हटाए गए हैं.
कुल्लू शहर में लगातार अवैध रूप से बनाए जा रहे खोखों व रेहड़ी-फड़ी से रास्ते संकरे हो गए हैं. इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं शहर में रातोंरात मकान भी तैयार किए गए हैं.
अवैध कब्जाधारियों को प्रशासन कर रहा चिह्नित
अभी लगातार जिला प्रशासन कुल्लू शहर में अवैध कब्जाधारियों को भी चिह्नित कर रहा है. पहले चरण में छोटे कब्जों को हटाया गया. इसके बाद बड़े स्तर पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की भी मुहिम चलाई जाएगी.
अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन सख्त
शहर में अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन अब सख्त हो गया है. कुल्लू शहर में अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर भी सामान रखते हैं, जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है.