हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केलांग अस्पताल में लगाए गए इंफ्रारेड वॉल हिटर, अब मरीजों को ठंड से मिलेगी राहत - जिलाधीश पंकज राय

जिला प्रशासन ने पहली बार इंफ्रारेड वॉल हिटर स्थापित कर नया प्रयास किया है, जोकि सफल हो चुका है. वीली कंपनी ने मुफ्त में जिला अस्पताल केलांग में यह प्रोजेक्ट लगाया है.

जिला अस्पताल केलांग में इंफ्रारेड वॉल हिटर किए स्थापित
जिला अस्पताल केलांग में इंफ्रारेड वॉल हिटर किए स्थापित

By

Published : Apr 7, 2021, 12:24 PM IST

लाहौल स्पीतिः जिला के मरीजों को अब सर्दियों में अस्पताल के अंदर ठंड से ठिठुरना नहीं पड़ेगा. जिला प्रशासन ने पहली बार इंफ्रारेड वॉल हिटर स्थापित कर नया प्रयास किया है, जोकि सफल हो चुका है. वीली कंपनी ने जिला अस्पताल केलांग में यह प्रोजेक्ट नि:शुल्क लगाया है.

इसके तहत एक पैनल दीवार पर लगाया जाएगा, जिसकी चौड़ाई 3 बाई 2 फीट होती है और इसका वजन साढ़े 8 से 9 किलो के बीच का होता है. इसको सीधा कनेक्शन बिजली से दिया जाता है.

इंफ्रारेड वॉल हिटर छूने पर नहीं लगता करंट

इंफ्रारेड वॉल हिटर की खासियत यह है की इसे छूने पर ना तो कोई करंट लगता है और ना ही कोई दुर्गंध आती है. इसके अलावा ना ही कोई आवाज होती है.

अस्पताल में गर्मी बनाए रखने में मददगार होगा हिटर

ऐसे में अस्पताल के लाहौल स्पीति में जहां सर्दियों में तापमान माइनस 25 से माइनस 30 के बीच में होता है तो उस समय अस्पताल के भीतर गर्मी को बनाए रखने के लिए यह हिटर पैनल काफी मददगार साबित होगा. पहली बार इस तरह का प्रयास लाहौल स्पीति के अस्पताल में किया गया है. कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा के निर्देशों के अनुसार इस प्रोजेक्ट को जिला धीश पंकज राय ने अमलीजामा पहनाया है.

50 से 70 फीसदी तक कम होगा खर्च

इस बार हीटर के स्थापित होने से बिजली की खपत 50 से 70 फीसदी तक कम होगी जो कि सामान्य हिटर की तुलना में काफी कम है. ऐसे में जहां पर अस्पताल के खर्च में कमी आएगी. वहीं, ऊर्जा को बचाने में भी मदद मिलेगी. कम तापमान पर तेजी से यह हिटर गर्म हो जाता है और पूरे कमरे का तापमान 25 डिग्री तक मेंटेन करता है.

पहली तरह का पहला प्रोजेक्ट

बता दें कि वॉल हीटर ऐसा पहला प्रोजेक्ट है जो कि लाहौल स्पीति में अस्पताल के भीतर स्थापित किया गया है. इस तरह के हिटर लाहौल स्पीति के किसी भी सरकारी कार्यालय में आज तक स्थापित नहीं हुए हैं.

इसी तरह के हीटर लेह और कारगिल में भी स्थापित

जानकारी देते हुए जिलाधीश पंकज राय ने बताया कि सर्दियों के दौरान अस्पताल के अंदर तापमान माइनस में होता है. जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि कंपनी ने यहां पर अपना प्रोजेक्ट स्थापित करके एक नया प्रयास किया है. कंपनी ने पहले इसी तरह के हीटर लेह और कारगिल में भी स्थापित कर चुकी है.

ये भी पढ़ेंःपांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी, पहुंचेंगे राकेश टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details