कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में (Regional Hospital Kullu) शनिवार को विकलांगता शिविर का आयोजन किया गया. इस विकलांगता शिविर में जिला के विभिन्न इलाकों से 110 पात्र व्यक्तियों ने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया. वहीं, मेडिकल बोर्ड के द्वारा इन सब मामलों को अब मंजूरी के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है.
बता दें कि कुल्लू अस्पताल में हर महीने के पहले और अंतिम शनिवार को विकलांगता शिविर का (Disability camp in Kullu Hospital) आयोजन किया जाता है. जिसमें पात्र व्यक्तियों को मेडिकल बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. नरेश ने बताया कि शिविर में सात विशेषज्ञ चिकित्सक व्यक्ति में विकलांगता की दर का पता लगाते हैं. उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए (Disability camp in Kullu Hospital) पात्र व्यक्ति का 40% विकलांग होना आवश्यक है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी 50% विकलांग व्यक्ति को सहारा योजना का लाभ दिया जाता है.