हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पिरडी शाहनू मेला में पधारे देवता वीरनाथ, सांस्कृतिक संध्या पर कलाकारों ने पेश किए कार्यक्रम - Pirdi shahnu Fair

देवता पिरडी महादेव के सम्मान में आयोजित पिरड़ी शाहनू मेला का समापन हो गया है. मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर हिमाचल के प्रसिद्ध लोकगायक रमेश ठाकुर और रमना भारती ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा.

Devta Virnath arrives at Pirdi Shahnu Mela

By

Published : Jul 19, 2019, 9:48 AM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू की ग्राम पंचायत बल्ह में देवता पिरडी महादेव के सम्मान में दो दिवसीय पिरडी शाहनू मेला धूमधाम से मनाया गया. मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंचायत के विभिन्न महिला मंडलों, स्कूली छात्र-छात्राओं व अन्य कलाकारों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.

इस मेले में देवता वीरनाथ भी विशेष मेहमान के रूप में पधारे. मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रसिद्ध लोकगायक रमेश ठाकुर ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर खूब धमाल मचाया. रमना भारती ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा.

वीडियो.

गौर रहे कि काफी समय पहले ग्राम पंचायत बल्ह में महामारी फैल गई थी और इस बीमारी को रोकने के लिए पंचायत के लोगों ने पिरड़ी महादेव के चरणों में गुहार लगाई और पिरडी महादेव ने बीमारी को रोक दिया और तभी से इस खुशी में लोगों ने पिरडी महादेव के सम्मान में शाहनू मेला मनाना शुरू किया और हर साल की तरह इस वर्ष भी मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया.

मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी सुभाष शर्मा ने कहा कि मेले हमारी देव संस्कृति का प्रतीक हैं और इनसे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की भी अपील की. इस मौके पर पिरडी महादेव के कारदार विनोद शर्मा, देवता वीरनाथ के कारदार राजू महंत, पंचायत प्रधान चंद्र प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details