हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी पर आस्था भारी, मानइस डिग्री तापमान में बिजली महादेव के दर पर पहुंचे रहे श्रद्धालु

प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर दूसरे राज्यों से आ रहे भक्तों पर नहीं पड़ रहा है, क्योंकि मानइस डिग्री तापमान और तीन फीट बर्फबारी होने के बावजूद भी श्रद्धालु बिजली महादेव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

Devotees visit in bijli mahadev temple in kullu
बिजली महादेव मंदिर जाते श्रद्धालु

By

Published : Jan 19, 2020, 10:05 AM IST

कुल्लू: मन में भगवान और देवी-देवताओं के प्रति सच्ची आस्था हो तो बड़ी से बड़ी कठिन परिस्थितियां भी आसान बन जाती हैं. देवों के देव बिजली महादेव के दर्शनों के लिए मानइस डिग्री तापमान और तीन फीट बर्फबारी में श्रद्धालुओं भोले नाथ का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.

बिजली महादेव में भारी बर्फबारी

बता दें कि 7,874 फीट की ऊंचाई पर विराजमान बिजली महादेव के मंदिर में तीन फीट बर्फबारी हुई है, बावजूद इसके भारी संख्या में श्रद्धालु भोले के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बीते दिन जैसी ही मौसम साफ रहा, वैसे ही भक्तों ने बिजली महादेव का रुख करना शुरू कर दिया. हालांकि इन दिनों मंदिर के कपाट बंद हैं, फिर भी भोले बाबा की जय-जयकार करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: रिब्बा गांव में बर्फ का रौद्र रूप, हिमस्खलन से बढ़ाई स्थानीय लोगों की मुश्किलें

दिल्ली से आए श्रद्धालु मेनका और संजीव ने बताया कि भारी बर्फबारी में वो बिजली महादेव के दर्शन करने के लिए उनके दरबार आए हैं. उन्होंने कहा कि भोलेनाथ के दर्शनों के साथ-साथ प्रकृति के सुंदर नजारे भी देखने को मिल रहे हैं.

बिजली महादेव की झील बर्फबारी की वजह से जम गई है, जिससे झील के आसपास का नजारा बेहद सुंदर दिख रहा है. ऐसे में झील के पास पहुंच रहे श्रद्धालु सेल्फी लेना नहीं भूलते. इसके अलावा बिजली महादेव में पड़ी ढ़ाई फीट बर्फ का सुंदर दृश्य श्रद्धालु और पर्यटकों को नाचने पर मजबूर कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details