कुल्लू: मन में भगवान और देवी-देवताओं के प्रति सच्ची आस्था हो तो बड़ी से बड़ी कठिन परिस्थितियां भी आसान बन जाती हैं. देवों के देव बिजली महादेव के दर्शनों के लिए मानइस डिग्री तापमान और तीन फीट बर्फबारी में श्रद्धालुओं भोले नाथ का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.
बता दें कि 7,874 फीट की ऊंचाई पर विराजमान बिजली महादेव के मंदिर में तीन फीट बर्फबारी हुई है, बावजूद इसके भारी संख्या में श्रद्धालु भोले के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बीते दिन जैसी ही मौसम साफ रहा, वैसे ही भक्तों ने बिजली महादेव का रुख करना शुरू कर दिया. हालांकि इन दिनों मंदिर के कपाट बंद हैं, फिर भी भोले बाबा की जय-जयकार करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.