कुल्लू: जिला के अधिष्ठाता देव भगवान रघुनाथ के दरबार में सावन के चलते भक्तों के दर्शनों का तांता लगा हुआ है. बुधवार को हजारों भक्तों ने भगवान रघुनाथ के दर्शन किए.
भगवान रघुनाथ के दरबार में लगाया गया खीर का भंडारा, भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल - कीर्तन
जिला के अधिष्ठाता देव भगवान रघुनाथ के दरबार में सावन के चलते भक्तों के दर्शनों का तांता लगा हुआ है.
design photo
महिलाओं ने भगवान शिव व भगवान रघुनाथ के भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. हर साल की तरह इस बार भी मंदिर में भक्तों के लिए खीर के भंडारे का आयोजन किया गया.
भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने बताया कि हर साल मंदिर में सावन माह के चलते कीर्तन भजन का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि विशेष रूप से खीर के भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें घाटी के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.