कुल्लूःअंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में जहां अस्थाई शिविरों में देवी देवता विराजमान हैं. वहीं, उनके दर्शनों के लिए भी श्रद्धालुओं का आना जारी है, लेकिन कुछ देवताओं के शिविरों को पूरी तरह से पर्दे से बंद करने पर श्रद्धालुओं ने आपत्ति जाहिर की है.
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की शान भगवान रघुनाथ के शिविर में भी रोजाना लोग दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. शिविर में जहां भगवान रघुनाथ की चार समय विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं, देवी देवता भी भगवान रघुनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आम जनमानस भी भगवान रघुनाथ की विशेष पूजा-अर्चना देखने के लिए ढालपुर मैदान का रुख कर रहे हैं.
वहीं, अस्थाई शिविर को चारों ओर से पर्दों से बंद करने के चलते शिविर के बाहर भीड़ भी एकत्र हो रही है. ऐसे में भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि शिविर के बाहर लगे पर्दों को हटाया जाए, ताकि लोग बाहर से भी भगवान रघुनाथ के दर्शन कर सकें.