हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Chandrabhaga River in Himachal: चंद्रभागा में माइनस तापमान में भी युवक लगा रहे आस्था की डुबकी

लाहौल घाटी के पवित्र संगम स्थल चंद्रभागा से एक चौंका देने वाली तस्वीर सामने (Chandrabhaga River in HP) आयी है. जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चंद्रभागा नदी में कड़ाके की ठंड में पवित्र डुबकी लगा रहा है और धार्मिक आस्था को बढ़ावा दे (people taking dip in Chandrabhaga River) रहा है.

Chandrabhaga River in HP
चंद्रभागा की वायरल वीडियो

By

Published : Jan 13, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 10:46 PM IST

लाहौल स्पीति:लाहौल घाटी के पवित्र संगम स्थल चंद्रभागा से एक चौंका देने वाली तस्वीर सामने आयी है. लाहौल स्पीति में कड़ाके की ठंड के बीच एक युवक मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर चंद्रभागा नदी में डुबकी लगाता नजर (Chandrabhaga River in HP) आया. बता दें, लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है. वहीं, ठंड के कारण घाटी में तापमान शाम के समय माइनस में लुढ़क (people taking dip in Chandrabhaga River) जाता है.

माइनस तापमान के कारण घाटी के नदी नाले भी पूरी तरह से जम गए है. ऐसे में युवक का नदी में डुबकी लगाना काफी चौंका देने वाला दृश्य है. आपको बता दें, इस युवक की यह डुबकी वाली वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो (himachal viral video) रही है.

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश में लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. ऐसे में हर वर्ष चंद्रभागा संगम स्थल पर युवक इसी तरह डुबकी लगाने पहुंचते हैं. हर साल हिम्मती युवाओं के द्वारा ही चंद्रभागा में डुबकी लगाई जाती है. लाहौल घाटी में कड़ाके की ठंड के कारण चंद्रभागा नदी भी जम चुकी है. ऐसे में जमी हुई नदी में पवित्र डुबकी लगाकर युवक जहां धार्मिक आस्था को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, इस हिम्मत भरे कारनामे को सोशल मीडिया में भी जमकर शेयर किया जा रहा है.

लाहौल के स्थानीय निवासी मंगल चन्द, डॉ. चंद्रमोहन का कहना है कि लाहौल स्पीति में चंद्रभागा नदी आस्था का संगम है. लाहौल की चंद्रभागा नदी का पुराणों में भी वर्णन है और अब यहां हर धार्मिक कार्यों में भी चंद्रभागा नदी का जल प्रयोग में लाया जाता है. ऐसे में मकर संक्रांति के अवसर पर भी घाटी के युवा बर्फीले पानी मे आस्था की डुबकी लगाते हैं.

ये भी पढ़ें:विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप, PM और CM से लगाई न्याय की गुहार

Last Updated : Jan 13, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details