कुल्लू: जिला के ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही अप्रवासियों की संख्या से अब घाटी के लोग चिंतित हो उठे हैं. शहरों में पुलिस की प्रक्रिया तेज होता देख अब अप्रवासी ग्रामीण इलाकों का रुख कर रहे हैं, ताकि सत्यापन की प्रक्रिया से बचा जा सके. इसी के चलते देवभूमि जागरण मंच के सदस्यों ने एसपी कुल्लू से बुधवार को मुलाकात की.
देवभूमि जागरण मंच के सदस्य सदस्य राजेन्द्र सूद ने बताया कि एसपी कुल्लू से वार्ड स्तर पर एक कमेटी का गठन करने की मांग की, ताकि अप्रवासियों की पहचान व अन्य दस्तावेजों की जानकारी मिल सके. उन्होंने बताया कि बीते साल भी पुलिस ने पूरे जिला में अप्रवासियों की पहचान व सत्यापन का कार्य करवाया था, जिसके परिणाम स्वरूप अप्रवासियों ने नगरों से हटकर गांव में किराए पर मकान लेने शुरू कर दिए थे.