कुल्लू: सोमवार को उपायुक्त आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Ashutosh Garg) ने कहा सेब सीजन शुरू हो चुका है. इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा. उपायुक्त जिला परिषद के सभागार में सेब सीजन (apple season) के दौरान किए जाने वाले जरूरी प्रबंधों और तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बागवानी व निर्माण कार्यों के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी, विशेषकर नेपाली श्रमिक (Nepali labor) जिले के विभिन्न जगहों से आते हैं.
प्रवेश करने वाले प्रत्येक प्रवासी की कोविड जांच आवश्यक तौर पर की जानी चाहिए. इसके लिए उन्होंने समस्त एसडीएम व खंड विकास अधिकारियों से बाहरी मजदूरों की जानकारी संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी को देने को कहा. इसी प्रकार, उन्होंने आढ़तियों, ठेकेदारों व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों से भी प्रवासी मजदूरों की जानकारी बीएमओ से साझा करने को कहा, ताकि इनके कोरोना टेस्ट को सुनिश्चित बनाया जा सके. यदि किसी स्थान पर ज्यादा संख्या में एक साथ बाहरी क्षेत्रों से श्रमिक आते हैं, तो उनकी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से विशेष जांच शिविर संबंधित स्थल पर लगवाया जाने की बात उन्होंने कही.