कुल्लू:कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में कोराना की सैंपलिग बढ़ाने को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों सीडीपीओ और खंड चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवाश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन फाॅर्म डाउनलोड कर हर पंचायत में वैक्सीन लेने से छूटे दिव्यांगजनों, बुजुर्गों और अन्य लोगों की घर-घर जाकर सूची बनाएंगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अभी तक कितने लोग ऐसे, जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं लगवाई.
इसके अतिरिक्त जो दिव्यांग और बुजुर्ग लोग घरों में वैक्सीन लगवाने के इच्छुक हैं, उन्हें मोबाइल वैन ले जाकर घर घर में ही वैक्सीन लगाई जाएगी. बीएमओ ग्राम पंचायत अनुसार खंड स्तर पर इस संबध में डाटा का विश्लेषण करेंगे. लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर तथा वैक्सीनेशन लगवाने के लिए जागरूकता कैंपों का ओयोजन कर जागरूक भी करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि अभी बहुत कम सैंपलिंग की जा रही है. इसे प्रतिदिन 1500 तक बढ़ाने की आवश्यकता है. कोविड सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हों और उनकी मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए. एसडीएम संवेदनशील स्थानों, मंदिरों, सब्जी मंडियों और अधिक भीड़ की आशंका वाले क्षेत्रों में लोगों की सैंपलिंग को सुनिश्चित करें.