हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिजली महादेव व पल्चान-रोहतांग रज्जू मार्गों का निर्माण शीघ्र होगा आरंभ: आशुतोष गर्ग

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव के लिए रज्जू मार्ग के निर्माण कार्य के लिए समिति का गठन किया गया है. रज्जू मार्ग के लिए सम्पर्क सड़क का निर्माण जल्द किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, एसडीएम, राजस्व, जिला पर्यटन अधिकारी व लोक निर्माण विभाग द्वारा मौके का सयुंक्त निरीक्षण करने को कहा. उन्होंने संबंधित विभागों को इस मार्ग के निर्माण की औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

Deputy Commissioner Ashutosh Garg meeting in Kullu
फोटो.

By

Published : Sep 20, 2021, 4:08 PM IST

कुल्लू: उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के लिए अनेक विकासात्मक घोषणाएं की हैं. इन सभी कार्यों को अमलीजामा पहनाना विभागीय अधिकारियों का जिम्मा है. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव के लिए रज्जू मार्ग के निर्माण कार्य के लिए समिति का गठन किया गया है.

रज्जू मार्ग के लिए सम्पर्क सड़क का निर्माण जल्द किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, एसडीएम, राजस्व, जिला पर्यटन अधिकारी व लोक निर्माण विभाग द्वारा मौके का सयुंक्त निरीक्षण करने को कहा. उन्होंने संबंधित विभागों को इस मार्ग के निर्माण की औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

इसी प्रकार, पल्चान से रोहतांग रज्जू मार्ग के निर्माण कार्य की सभी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा ताकि कार्य आरंभ किया जा सके. उन्होंने कहा कि रज्जू मार्गों के निर्माण से दोनों की स्थलों में पर्यटन में और अधिक इजाफा होगा.

मनाली में बनेगा 1740 क्षमता का ऑडिटोरियम:उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि मनाली के रामबाग में दो बीघा भूमि पर 1740 लोगों की क्षमता का बहुत बड़ा और भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग को 7.64 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.

उन्होंने एसडीएम को जल्द संयुक्त निरीक्षण करने को कहा. उन्होंने कहा कि निर्माण आरंभ करने के लिए शेष औपचारिकताओं को जल्द किया जाए. उपायुक्त ने कहा कि मनाली विधानसभा के बड़ाग्रां में आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसका जल्द लोकार्पण करवाया जाएगा.

उन्होंने मनाली शहर और आस-पास के गांवों के लिए बन रही मल निकासी परियोजना का कार्य आरंभ करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने थाटीबेहड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य भवन का कार्य आरंभ करने को कहा. इसके लिए 2.53 करोड़ की राशि को मंजूरी प्रदान की गई है और कार्य बीएसएनएन द्वारा किया जा रहा है.

उन्होंने अटल सदन कुल्लू के संचालन संबंधी प्रक्रिया को जल्द करवाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर समिति का गठन भी शीघ्र किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बंजार हवाई पट्टी के लिए एक करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है. इसके लिए सम्पर्क सड़क तैयार है और जल्द ही हैलीपैड का निर्माण आरंभ किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आनी हैलीपैड के निर्माण की प्रक्रिया को पर्यटन, राजस्व तथा वन विभाग जल्द से पूरा करें ताकि मुख्यमंत्री की घोषणा को समयबद्ध पूरा किया जा सके. आनी में 100 बिस्तरों के अस्पताल का कार्य भी आरंभ करने के निर्देश दिए. उन्होंने दलाश स्कूल के विज्ञान खण्ड का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा.

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिले में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को आरंभ करने और पूरा करने के लिए सभी विभागों में आपसी तालमेल होना जरूरी है. जिस विभाग के माध्यम से जो औपचारिकता पूरी होनी है, वह अविलंब इसे पूरा करे. किसी प्रकार की बहानेबाजी सही नहीं है, इससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, ताकि सरकार की योजनाओं का लोगों को समय पर लाभ मिले. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे निर्माण कार्य हैं जो 80 से 90 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं और यदि धनराशि जारी न होने के कारण अटके हैं, तो ऐसे कार्यों के लिए धनराशि को अन्य कार्यों से हस्तांतरित किया जा सकता है. अधिकारी ऐसे कार्यों के बारे में जल्द से रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

उपायुक्त ने कहा कि जिला के विकास कार्यों की माह में दो बार समीक्षा की जाएगी. सभी अधिकारी बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार कार्यों में प्रगति लाने की दिशा में काम करें.

ये भी पढ़ें-सरकारी नौकरियों में खत्म किया जाए आरक्षण, जाति के आधार पर नौकरी देना गलत: सुधीर सेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details